भिलाई स्टील प्लांट में जबरदस्त विस्फोट, आधा दर्जन लोगों की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को अचानक एक जोरदार धमाका होने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गये है। मौके पर भारी अफरा-तफरी का माहौल है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2018, 2:03 PM IST
google-preferred

छत्तीसगढ़: भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को अचानक एक धमाका हुआ है। इस धमाके में 6 लोगों की मौत गई है, जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को भिलाई में ही एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना के बाद मौके पर पुलिस और बचाव दल मौके पहुंच गये है और राहत एव बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्लांट के आला अधिकारी व पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। 

No related posts found.