

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 50 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बीजापुर: छत्तीसगढ़ का बीजापुर कभी नक्सलवाद से ग्रसित होकर इतना परेशान था कि यहां कोई भी मदद पहुंचाने या प्रशासनिक कार्य करने में बाधा होती थी। अब केंद्र के सख्त आदेशों के चलते लगातार ऑपरेशन कर सुरक्षा एजेंसियों ने नक्सलियों की जड़ को हिलाकर रख दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले दिनों सुकमा में हुए बड़े एनकाउंटर के बाद बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां एक साथ पचास नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पिछले दिनों से सुरक्षा बल लगातार एक्शन में नजर आ रहा है। इससे घबराए नक्सली अब आत्मसमर्पण की राह चुन रहे हैं।
सिर्फ पिछले 86 दिनों में 133 नक्सलियों का सफाया किया जा चुका है। सुरक्षा दल पूरी जान लगाकर इस नक्सलवाद को खत्म करने में लगे हुए हैं। पिछले दिनों सुकमा में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ। इसमें उनका बड़ा लीडर भी मारा गया।
मुख्यधारा में लौटने का मौका
पुलिस के अनुसार इन 50 नक्सलियों ने बीजापुर जिले में सरेंडर किया है। इनमें 14 नक्सली ऐसे हैं जिन पर कुल मिलाकर 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों के सरेंडर करने से इलाके में नक्सली गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी। ये नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मदद दी जाएगी। ताकि वे अपना जीवन अच्छे से जी सकें। सही समय पर इन नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने भी नक्सलियों से अपील की थी।