महराजगंज: हार-जीत की बाजी लगाते 5 लोग धराए, जानें अपडेट

बरदगवा में ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे पांच अभियुक्तों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2024, 8:07 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जुर्म जरायम के रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम के तहत एएसपी आतिश कुमार सिंह एवं सीओ नौतनवा के नेतृत्व में बरगदवा में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई। 
मुखबिर से मिली सूचना
थानाध्यक्ष नौतनवा स्वतंत्र कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा बडे पैमाने पर जुआ खेलने की सूचना मिली, जिस पर गठित पुलिस टीम ने बरगदवा के ग्राम रमगढवा में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पांच युवक को ताश की गड्डी एवं नकद धनराशि के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकडे गए युवकों को मु0अ0सं0 27/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
यह रहे अभियुक्त 
मिली जानकारी के अनुसार नौसाद अहमद पुत्र हबीब उम्र 26 वर्ष, विजेन्द्र चौहान पुत्र हरिराम चौहान उम्र 32 वर्ष, अजमेर आलम पुत्र मेंहदी हसन उम्र 28, ओवैश अली पुत्र कुरैश अली उम्र 22, हारून पुत्र मन्नान उम्र 24 वर्ष को पुलिस ने रंगे हाथ ताश की एक गड्डी एवं जामातलाशी के दौरान 2900 रूपए भी बरामद किए हैं। 
टीम में यह रहे शामिल
उपनिरीक्षक इम्तियाज अहमद, हे0का0 उमेश यादव, कास्टेबल अमन सिंह, अरविंद यादव, अखिलेश कुमार, इंद्रेश यादव द्वारा छापेमारी की गई ।