Taiwan Fire: ताइवान की 13 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 46 लोगों की मौत, 41 से अधिक झुलसे

दक्षिण ताइवान में एक 13 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर 46 पहुंच चुकी है। हादसों में कई लोग झुलसे हुए है, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 October 2021, 4:34 PM IST
google-preferred

ताइपे: दक्षिण ताइवान के Kaohsiung में स्थित एक 13 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने की घटना सामने आयी है। इस घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 46 लोगों की मौत की खबर हैं जबकि 50 से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्‍हें इलाज के लिये अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है आग तड़के करीब तीन बजे लगी थी। आग इतनी तेजी से फैली की इसने काफी क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहीं, आग ऐसे समय लगी कि लोगों को सोचने-समझने का मौका ही नहीं मिला। दमकलकर्मी तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। निचली मंजिलों की आग बुझा दी गई है।

मीडिया रिपोर्टों में चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने तड़के लगभग तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी। इसके बाद आग की लपटे दिखाई देने लगीं। स्‍थानीय प्रशासन के आधिकारिक बयान के अनुसार, इमारत 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें और ऊपर अपार्टमेंट हैं। 
राहत और बचाव अभियान जारी है। माना जा रहा है कि इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आग के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।