Delhi Election 2020: मतदान समाप्त, 54.65 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान

राजधानी दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव में के लिए मतदान खत्म हो गए हैं। अभी तक 54.65% लोगों ने मतदान किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 8 February 2020, 6:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः आज दिल्ली में सरकार चुनने के लिए हो रहे मतदान खत्म हो चुके हैं। शाम 6 बजे तक 54.65 प्रतिशत लोगों ने अपने वोट डाले हैं।

यह भी पढ़ेंः Delhi Election 2020- कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने डाला वोट

उत्तर पूर्वी जिले में अबतक सर्वाधिक 63.4 प्रतिशत, उसके बाद शहादरा जिले में 57.85 प्रतिशत और पूर्वी जिले में 57.29 प्रतिशत, पश्चिम जिले में 56.33 प्रतिशत, उत्तर पश्चिम जिले में 53.1 फीसदी, मध्य जिले में 53.18, दक्षिण पूर्व जिले में 51.66 फीसदी एवं नयी दिल्ली में 44.29 फीसदी मतदान हुए।

यह भी पढ़ेंः Delhi Elections 2020- AAP कार्यकर्ता की इस बात से भड़की कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा, मारा थप्पड़...

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ था और शाम 6 बजे खत्म हो गया है। दिल्ली में इस बार कुल एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता हैं जिनमें से 132 मतदाता 100 या इससे अधिक आयु के हैं। कुल मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 81 लाख पांच हजार 236 और महिला मतदाताओं की संख्या 66 लाख 80 हजार 277 हैं। मतगणना 11 फरवरी को होगी।

Published : 
  • 8 February 2020, 6:23 PM IST

Related News

No related posts found.