इलाहाबाद और मद्रास हाई कोर्ट में 4 वकीलों को नियुक्त किया गया जज

मद्रास और इलाहाबाद उच्च न्यायालयों में बृहस्पतिवार को चार वकीलों को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 February 2023, 3:06 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: मद्रास और इलाहाबाद उच्च न्यायालयों में बृहस्पतिवार को चार वकीलों को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

कानून मंत्रालय में न्याय विभाग द्वारा जारी अलग-अलग अधिसूचनाओं के अनुसार, अधिवक्ता प्रशांत कुमार, मंजिवे शुक्ला और अरुण कुमार सिंह देशवाल को दो साल की अवधि के लिए वरिष्ठता के क्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए छह अन्य अधिवक्ताओं के साथ 17 जनवरी को उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने उनके नामों की सिफारिश की थी। अन्य छह को हाल ही में पदोन्नत किया गया था।

मंत्रालय ने एक अन्य अधिसूचना में कहा कि अधिवक्ता वेंकटचारी लक्ष्मीनारायणन को दो साल के लिए मद्रास उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया जाता है।

शीर्ष अदालत के कॉलेजियम ने 17 जनवरी को विक्टोरिया गौरी और वकीलों तथा न्यायिक अधिकारियों सहित अन्य के साथ उनके नाम की सिफारिश की थी। इसके बाद उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

अतिरिक्त न्यायाधीशों को आमतौर पर स्थायी न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत होने से पहले दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है।

Published : 
  • 23 February 2023, 3:06 PM IST

Advertisement
Advertisement