3D Post Office: बेंगलुरू में देश के पहले 3डी डाकघर का उद्घाटन, जानिये इसकी खास बातें

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बेंगलुरू में 3डी प्रिंटिंग तकनीक से निर्मित भारत के पहले डाकघर का उद्घाटन किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 August 2023, 4:11 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बेंगलुरू में 3डी प्रिंटिंग तकनीक से निर्मित भारत के पहले डाकघर का उद्घाटन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डाक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के कैम्ब्रिज लेआउट में 1,021 वर्ग फुट क्षेत्र में निर्मित डाकघर के उद्घाटन के बाद वहां कामकाज शुरू हो जाएगा।

डाक अधिकारियों के अनुसार, इस डाकघर का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने किया है जबकि आईआईटी मद्रास ने इसके लिए तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया।

उद्घाटन के बाद वैष्णव ने कहा, “विकास की भावना, अपनी तकनीक विकसित करने की भावना, कुछ ऐसा करने की भावना जिसे पहले के समय में असंभव माना जाता था- यही इस समय की परिभाषित विशेषता है।”

डाकघर की संपूर्ण निर्माण गतिविधि 45 दिन में पूरी की गई। पारंपरिक तरीके से इसे बनाने में लगभग छह से आठ महीने लग जाते। लागत और समय की बचत 3डी-कंक्रीट प्रिंटिंग तकनीक को पारंपरिक भवन निर्माण प्रणाली का एक व्यवहार्य विकल्प बनाती है।

Published : 
  • 18 August 2023, 4:11 PM IST

Related News

No related posts found.