गुजरात चुनाव: 2 बजे तक 47.40 फीसदी मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। राज्य में दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 12 बजे तक 39 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। वहीं दोपहर 2 बजे तक 47.40 फीसदी मतदान हुआ।
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। राज्य में दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर 2 बजे तक 39 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। वहीं दोपहर 2 बजे तक 47.40 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान सुबह 8 बजे से शाम के 5 पांच बजे तक चलेगी। इस चरण में 93 सीटों पर मतदान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
मणिपुर में दोपहर 2 बजे तक 78 प्रतिशत मतदान
दूसरे चरण में कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। दूसरे चरण में करीब 2.2 करोड़ वोटर वोट डालेंगे। बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर 9 दिसंबर को मतदान हो चुके हैं। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़ें |
गुजरात चुनाव: कौन जीता, कौन हारा