Karnataka Assembly Elections: 3,632 उम्मीदवारों ने दाखिल किया 5,102 नामांकन पत्र, आज होगी जांच

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार तक 3,600 से ज्यादा उम्मीदवारों ने कुल 5,102 नामांकन दाखिल किए हैं। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Updated : 21 April 2023, 8:41 AM IST
google-preferred

बेंगलुरू: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार तक 3,600 से ज्यादा उम्मीदवारों ने कुल 5,102 नामांकन दाखिल किए हैं। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई थी।

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कुल नामांकन में से 3,327 पुरुष उम्मीदवारों द्वारा 4,710 और 304 महिला उम्मीदवारों द्वारा 391 नामांकन दाखिल किए गए हैं, जबकि एक नामांकन 'अन्य लिंग' के उम्मीदवार द्वारा दाखिल किया गया।

बयान के मुताबिक, भाजपा के 707 उम्मीदवारों, कांग्रेस के 651 प्रत्याशियों, जद (एस) के 455 उम्मीदवारों और अन्य छोटे दलों के प्रत्याशियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है।

अधिकारियों के मुताबिक, एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है।

Published : 
  • 21 April 2023, 8:41 AM IST

Related News

No related posts found.