उपचुनाव में करारी हार के बाद यूपी में तीन दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले, गोरखपुर के विवादित डीएम को मिला प्रमोशन
गोरखपुर और फूलपुर में मिली करारी हार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधी रात को तीन दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले का फरमान सुनाया है। इनमें प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों के साथ-साथ मंडलायुक्त और कई जिलों के जिलाधिकारियों के नाम शामिल हैं। पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर..

लखनऊ: गोरखपुर और फूलपुर में मिली करारी हार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधी रात को तीन दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले का फरमान सुनाया है। इनमें प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों के साथ-साथ मंडलायुक्त और कई जिलों के जिलाधिकारियों के नाम शामिल हैं।
पूरी लिस्ट..
1. राजीव कपूर- प्रतीक्षारत से चेयरमैन, पिकप
2. आलोक सिन्हा- अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास व NRI से छुट्टी.. अब देखेंगे सिर्फ वाणिज्य कर एवं मनोरंजन
3. अनूप चंद्र पांडेय- अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास व NRI का अतिरिक्त प्रभार
4. राजेंद्र कुमार तिवारी- अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर से छुट्टी
5. नितिन रमेश गोकर्ण- कमिश्नर वाराणसी से हटाकर प्रमुख सचिव आवास का महत्वपूर्ण चार्ज
6. मुकुल सिंघल- प्रमुख सचिव आवास का कार्य हटा, अब सिर्फ रेशम, हथकरघा एवं वस्त्र विभाग
7. आलोक टंडन- ताकत में जबरदस्त इजाफा.. पहले से अध्यक्ष एवं सीईओ नोएडा और एमडी नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन हैं और अब अतिरिक्त कार्यभार.. स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली और सीईओ ग्रेटर नोएडा तथा गौतम बुद्ध नगर का
8. दीपक अग्रवाल- कमिश्नर सहारनपुर की जगह अब कमिश्नर वाराणसी
9. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी- सचिव, सिंचाई की जगह कमिश्नर सहारनपुर
10. के रविंद्र नायक- आजमगढ़ कमिश्नर से छुट्टी, महत्वहीन तैनाती कमिश्नर उद्योग, कानपुर
11. रणवीर प्रसाद- कमिश्नर उद्योग के चार्ज से मुक्त अब सिर्फ एमडी UPSIDC
12. एसबीएस रंगाराव- कमिश्नर देवीपाटन की जगह अब कमिश्नर आजमगढ़
13. राजीव रौतेला- गोरखपुर के अत्यधिक विवादित जिलाधिकारी रहे, मिला प्रमोशन..अब कमिश्नर देवीपाटन बने। पहाड़ी ठाकुर होने का उठाया लाभ.. इलाहाबाद हाईकोर्ट दे चुका है खनन मामले में निलंबन का आदेश.. कोर्ट का आदेश ताक पर.. रखकर महत्वपूर्ण तैनाती
14. के. विजयेंद्र पांडियन- उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण से हटाकर जिलाधिकारी गोरखपुर के पद पर चुनौतीपूर्ण तैनाती
15. सौम्या अग्रवाल- सेंटिंग में माहिर 2008 बैच की घमंडी किस्म की आईएएस अब संभालेंगी उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी
16. चंद्र भूषण सिंह- डीएम आजमगढ़ की जगह अब डीएम अलीगढ़
17. शिवाकांत द्विवेदी- डीएम चित्रकूट की जगह डीएम आजमगढ़
18. विशाखा जी- DM भदोही की जगह डीएम चित्रकूट
19. राजेंद्र प्रसाद- डीएम भदोही
20. प्रांजल यादव- मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन के साथ-साथ निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन
21. कृष्णा करुणेश- जिलाधिकारी हापुड़ की जगह डीएम बलरामपुर
22. प्रमोद उपाध्याय- डीएम सोनभद्र की जगह डीएम हापुड़
23. हेमंत कुमार- डीएम चंदौली की जगह डीएम अमरोहा
24. नवनीत सिंह चहल- डीएम अमरोहा की जगह डीएम चंदौली
25. राकेश कुमार मिश्र- डीएम बलरामपुर की जगह विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास तथा निदेशक, गन्ना संस्थान
26. अमित कुमार सिंह- डीएम हाथरस की जगह डीएम सोनभद्र
27. डा. रमा शंकर मौर्या- अपर निदेशक उद्योग कानपुर की जगह डीएम हाथरस
28. सुरेंद्र विक्रम- जिलाधिकारी बलिया से छुट्टी अब विशेष सचिव सिंचाई
29. भवानी सिंह खगारौत- बलिया DM
30. डा. सारिका मोहन- डीएम सीतापुर से छुट्टी विशेष सचिव सिंचाई
31. शीतल वर्मा- डीएम पीलीभीत से डीएम सीतापुर
32. डा. अखिलेश कुमार मिश्र- विशेष सचिव आईटी से डीएम पीलीभीत
33. धीरज कुमार- निदेशक राज्य कृषि मंडी उत्पादन परिषद की महत्वपूर्ण तैनाती से हटाकर विशेष सचिव, समाज कल्याण
34. डा. रमाकांत पांडेय- अपर निदेशक प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी की जगह महत्वपूर्ण तैनाती निदेशक मंडी परिषद
35. राघवेंद्र विक्रम सिंह- डीएम बरेली की जगह महत्वहीन तैनाती विशेष सचिव एपीसी
36. वीरेंद्र कुमार सिंह- डीएम महराजगंज से डीएम बरेली
37. अमरनाथ उपाध्याय- एसीईओ यमुना एक्सप्रेस-वे की जगह डीएम महाराजगंज