Punjab: फगवाड़ा में अनैतिक मानव व्यापार के आरोप में नौ विदेशियों सहित 26 लोग गिरफ्तार

पंजाब के फगवाड़ा जिले से नौ विदेशियों सहित 26 लोगों को अनैतिक मानव व्यापार में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 February 2024, 8:58 PM IST
google-preferred

फगवाड़ा:  पंजाब के फगवाड़ा जिले से नौ विदेशियों सहित 26 लोगों को अनैतिक मानव व्यापार में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, यहां सतनामपुरा इलाके में अवैध गतिविधियों की जांच के लिए चलाए गए अभियान के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर ट्रक और एक कार की आमने-सामने की भिड़ंत, तीन की मौत

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक मानव व्यापार (निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि नौ विदेशी नागरिकों पर वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए विदेशी अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, गिरफ्तार विदेशियों की पहचान जाहिर नहीं की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 4 February 2024, 8:58 PM IST

Advertisement
Advertisement