ठाणे के अस्पताल से 25 ग्राम गांजा जब्त, महिला प्रशासक व तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल से 25 ग्राम गांजा जब्त करने के बाद पुलिस ने इस सिलसिले में अस्पताल की महिला प्रशासक और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ठाणे के अस्पताल से 25 ग्राम गांजा जब्त
ठाणे के अस्पताल से 25 ग्राम गांजा जब्त


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल से 25 ग्राम गांजा जब्त करने के बाद पुलिस ने इस सिलसिले में अस्पताल की महिला प्रशासक और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने पिछले बृहस्पतिवार को भिवंडी इलाके के काल्हेर स्थित अस्पताल में छापा मारा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में एक मेज की दराज में थैली में छुपाया गया 25 ग्राम गांजा मिला।

अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से कहा कि एक सहायक प्रशासक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अस्पताल को बदनाम करने के लिए कथित तौर पर प्रतिबंधित सामग्री रखी थी। सहायक प्रशासक, अस्पताल प्रबंधन से नाराज थी।

अस्पताल ने शुरुआत में मामले की आतंरिक जांच की और बाद में पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा कि अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की शिकायत के बाद रविवार को सहायक प्रशासक और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।










संबंधित समाचार