Suicide Attack: पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 24 सुरक्षाकर्मियों की मौत, जानिये कैसे हुआ सुसाइड अटैक

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आत्मघाती हमले में अब तक 24 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हमले से दहशत में लोग
हमले से दहशत में लोग


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों ने मंगलवार को बड़ी सुसाइड अटैक की घटना को अंजाम दिया। इस हमले में अब तक 24 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। मृतकों के सुरक्षा बलों के जवान भी शामिल हैं।

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

जानकारी के मताबिक यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले के द्राबन इलाके में हुआ। आतंकवादियों के एक समूह ने स्थानीय पुलिस स्टेशन पर जातक आत्मघाती हमला किया। 

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो आतंकवादियों को भी मार गिराया।

पुलिस के अनुसार, हमले के बाद पुलिस की नयी टुकड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

हमले के कारण जिले के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया जबकि सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए।










संबंधित समाचार