

लॉस एंजिलस 2028 (एलए2028) ओलंपिक और पैरालंपिक आयोजकों ने खेलों की आधिकारिक तिथि की घोषणा कर दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लॉस एंजिलस: लॉस एंजिलस 2028 (एलए2028) ओलंपिक और पैरालंपिक आयोजकों ने खेलों की आधिकारिक तिथि की घोषणा कर दी है। आयोजकों ने सोमवार को बताया कि एलए 28 ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह 14 जुलाई को होना निर्धारित है, जिसमें खेल 30 जुलाई तक चलेंगे।
पैरालंपिक खेल 15 अगस्त, 2028 को शुरू होकर 27 अगस्त को समाप्त होंगे। (वार्ता)