Site icon Hindi Dynamite News

Greater Noida: मानवता को शर्मशार करने वाले को 20 साल की जेल, जज का आदेश सुनकर रोने लगा आरोपी

जिले में एक युवक को कोर्ट ने 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई है। इस युवक की वजह से मानवता शर्मशार हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Greater Noida: मानवता को शर्मशार करने वाले को 20 साल की जेल, जज का आदेश सुनकर रोने लगा आरोपी

ग्रेटर नोएडा: कहते है कि भगवान के घर में देर है, लेकिन अंधेर नहीं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा से आया है, जहां पर एक 4 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को 20 वर्ष की कैद की सजा सुनाई गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोर्ट के इस फैसले को सुनने के बाद आरोपी जज साहब के सामने फूट-फूटकर रोने लगा। इसके साथ में आरोपी को एक लाख रुपये का अर्थदंड भी देना होगा। जिसमें से 80 हजार रुपये पीड़िता बच्ची को दिए जाएंगे। 

कैसे दिया वारदात को अंजाम

यह मामला 9 अक्टूबर 2019 का है। नोएडा के फेज-2 कोतवाली क्षेत्र में दीपक कुमार नाम के एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली चार वर्षीय बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी दीपक कुमार ने बच्ची को अपने कमरे में बुलाया और रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात की आपबीती पीड़ित बच्ची ने घर आकर अपने परिवार को बताई, जिसके बाद मां-बाप के पांव तले जमीन खिसक गई। पीड़ित परिवार ने तत्काल मुकदमा दर्ज करवाया।

जज सौरभ द्विवेदी ने सुनाया फैसला

इस मामले में अपर सत्र विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो द्वितीय) सौरभ द्विवेदी ने फैसला सुनाया है। उन्होंने औरैया निवासी दीपक कुमार को 20 वर्ष जेल और एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। पीड़ित बच्ची को क्षतिपूर्ति योजना के तहत अतिरिक्त मुआवजे के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने यह भी कहा है कि आरोपी द्वारा जेल में बिताए गए 5 वर्ष पांच महीने को सजा की अवधि में शामिल किया जाएगा।

Exit mobile version