दिल्ली में 20000 घरों की क्वारंटीन के लिए पहचान : बैजल
निजामुद्दीन के मरकज में लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों के जुटने और यहां 24 के कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित पाये जाने के बाद दिल्ली में करीब 20 हजार घरों की पहचान कर कड़ाई से होम क्वारंटीन की निगरानी में रखा गया है।
Administration needs to continue awareness programs about social distancing.Information,education and communication activities need to be intensified on ground. Social distancing norms have to be ingrained in one & all:Lt Governor Anil Baijal after meeting with Delhi CM #COVID19 https://t.co/llyBhTkxxG
— ANI (@ANI) March 31, 2020
उन्होंने कहा कि भोजन उपलब्ध कराने के लिये 500 स्थानों को बढाकर ढाई हजार किया जा रहा है जिससे सोशल डिस्टेंंसिंग (सामाजिक दूरी) का सख्ती से पालन कराया जा सके।
यह भी पढ़ें |
कोरोना: प्रवासी मजदूरों को वेतन सम्बन्धी याचिका पर केंद्र से जवाब तलब, सात अप्रैल को सुनवाई