दिल्ली में 20000 घरों की क्वारंटीन के लिए पहचान : बैजल

निजामुद्दीन के मरकज में लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों के जुटने और यहां 24 के कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित पाये जाने के बाद दिल्ली में करीब 20 हजार घरों की पहचान कर कड़ाई से होम क्वारंटीन की निगरानी में रखा गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2020, 1:04 PM IST
google-preferred
नयी दिल्ली: निजामुद्दीन के मरकज में लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों के जुटने और यहां 24 के कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित पाये जाने के बाद दिल्ली में करीब 20 हजार घरों की पहचान कर कड़ाई से होम क्वारंटीन की निगरानी में रखा गया है।
 
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य मंत्रियों तथा उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी।
बैजल ने कहा कि मरकज की घटना के बाद 20 हजार घरों को चिन्हित कर होम क्वारंटीन किया जायेगा। इसमें सबसे अधिक संख्या दक्षिण पूर्वी दिल्ली की हैं।
 
उपराज्यपाल ने कहा कि लॉकडाउन का सभी को कड़ाई से पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि भोजन उपलब्ध कराने के लिये 500 स्थानों को बढाकर ढाई हजार किया जा रहा है जिससे सोशल डिस्टेंंसिंग (सामाजिक दूरी) का सख्ती से पालन कराया जा सके।
 
बैजल ने कहा सोशल डिस्टेंंसिग के लिए हर स्तर पर जागरूक करने की जरुरत है। (वार्ता)

No related posts found.