Manipur Violence: उग्रवादियों ने इस गांव में मचाया बवाल, 2 की मौत
मणिपुर के पश्चिम जिले में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किये गये हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

इंफाल: मणिपुर के इंफाल पश्चिम (Imphal West) जिले में रविवार को संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किये गये हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही 9 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, उग्रवादियों ने पहाड़ी के ऊपरी इलाके से कोत्रुक (Kotruk) और पड़ोसी कडांगबांड के घाटी के निचले इलाकों की ओर अंधाधुंध गोलीबारी (Firing) करने के साथ बम से हमले किए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उग्रवादियों की गोलाबारी के कारण कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, जिरीबाम में 5 लोगों की मौत
लोग भागने के लिए मजबूर
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि नौ घायलों में से पांच को गोली लगी है, जबकि अन्य को छर्रे लगे हैं। गांव पर अचानक हुये हमले से लोगों में दहशत फैल गई। इससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस हमले में मृत महिला की पहचान 31 वर्षीय नंगबाम सुरबाला देवी के रूप में हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा गया है।
राज्य सरकार ने की हमले की कड़ी निंदा
पुलिस (Police) द्वारा बताया गया कि अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हालात को स्थिर करने के लिए राज्य और केंद्रीय इकाइयों सहित सुरक्षा बलों को क्षेत्र में तैनात किया गया है। राज्य सरकार (State Government) ने कोत्रुक के निहत्थे ग्रामीणों पर हमले की कड़ी निंदा की है।
यह भी पढ़ें |
Supreme Court के छह जज 22 मार्च को जाएंगे मणिपुर, राहत शिविरों का लेंगे जायजा; जानें क्या है वजह
राज्य सरकार ने हमले को गंभीरता से लिया
मणिपुर (Manipur) के गृह विभाग ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार को निहत्थे कौत्रुक ग्रामीणों पर ड्रोन, बम और अत्याधुनिक हथियारों से हमला करने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकारी मिली है। ग्रामीणों को आतंकित करने के ऐसे कृत्य को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है।
पुलिस महानिदेशक ने दिये निर्देश
गृह विभाग ने कहा कि राज्य सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने और इंफाल पश्चिम के कौत्रुक गांव पर हमले में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) ने सभी पुलिस अधीक्षकों को सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्क रहने का निर्देश दिया है।