जोगिया में 2 बाइकों में हुई भिड़ंत, 3 घायल, एक की हालत गंभीर
महराजगंज के घुघुली के जोगिया चौराहे पर दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए और एक की हालत गंभीर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
महराजगंज: जनपद में गुरुवार की शाम 5 बजे घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगिया मोड़ पर 2 बाइकों में भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गये है, जिसमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक घुघली थाना क्षेत्र शिकारपुर–घुघली मार्ग पर जोगिया मोड़ के पास घुघली की तरफ से एक तेज रफ्तार हीरो स्प्लेंडर बाइक ने सामने की तरफ से आ रही TVS राइडर में टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें |
परतावल में सोने चांदी की दुकान में नकब काटकर चोरी, हक्का-बक्का रह गया दुकानदार
इस हादसे में दोनों बाइक सवार समेत 3 लोग घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली भेजा गया।
घायलों की पहचान कोठीभार थाना क्षेत्र के गड़रुआ निवासी देवेंद्र साहनी पुत्र ध्रुव, कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी लक्की पुत्र कानगो और घुघली थाना क्षेत्र के भरवलिया निवासी संजय पुत्र खूब लाल सैनी के रूप मे हुई है। वहीं संजय की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
सीएचसी अधीक्षक पर कार्रवाई, ADO पंचायत और पूर्ति निरीक्षक समेत चार को चेतावनी