हिंदी
1982 बैच के IIS अधिकारी एस एम खान का निधन हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: बीती रविवार को भारतीय सूचना सेवा के पूर्व अधिकारी एस एम खान का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। एस एम खान 67 वर्ष के थे। उनके निधन की जानकारी उनके परिवार ने दी।
एस एम खान के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। एस एम खान का अंतिम संस्कार आज उत्तर प्रदेश में उनके गृहनगर खुर्जा में होगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एस एम खान पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव भी रहे हैं। खान केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में महत्वपूर्ण चेहरा थे, जिन्होंने 1989 से 2002 तक एजेंसी के लिए सबसे लंबे समय तक सूचना अधिकारी के रूप में भी कार्य किया।
1982 बैच के IIS अधिकारी एसएम खान का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर 1.30 बजे उनके गृहनगर खुर्जा, उत्तर प्रदेश में होगा। उन्होंने दूरदर्शन समाचार, पीआईबी, डीएफएफ और आरएनआई के महानिदेशक के रूप में कार्य किया है। सीबीआई में अपने 13 साल के कार्यकाल के दौरान, वे… pic.twitter.com/R7fwPs2M0Y
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 17, 2024
पीपुल्स प्रेसिडेंड नाम लिखी थी पुस्तक
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का कार्यकाल पूरा होने के बाद एस एम खान को दूरदर्शन में समाचार महानिदेशक के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली थी। एस एम खान ने "पीपुल्स प्रेसिडेंट" नामक एक पुस्तक भी लिखी, जिसका विमोचन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।
उनके निधन पर बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।