Unnao Road Accident: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी डबल डेकर बस पलटी, 18 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के उन्‍नाव में बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्‍यादा लोग घायल हो गये। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2024, 7:50 AM IST
google-preferred

उन्नाव:  जिले में बुधवार की सुबह लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पीछे से एक कंटेनर में जा घुसी। इस सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्‍यादा लोग घायल हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर डबल डेकर बस दूध कंटेनर में पीछे से घुस गयी, जिस कारण यह हादसा हुआ। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई।  बस बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी। बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। इस संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश भी जारी किए हैं। 

Published :