छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर, 25 लाख का इनामी टॉप कमांडर भी मारा गया
छत्तीसगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान 18 नक्सली मारे गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकरे जिले में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गये हैं। एनकाउंटर में नक्सलियों का टॉप कमांडर और 25 लाख का इनामी नक्सली भी ढ़ेर हो गया।
मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान भी घायल हुए है। नक्सिलयों के कब्जे के कई हथियार और गोला बारुद बरामद किये गये। इनमें कई अत्याधुनिक हथियार भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर
इस मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव भी मारा गया। अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, साथ ही बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक राइफलें भी बरामद की गई हैं।
मारे गये नक्सिलियों के कब्जे से 7 AK47 राइफल के साथ 1 इंसास रायफल और 3LMG भी बरामद हुई।
यह भी पढ़ें |
Naxalite Encounter: पीड़िया के जंगलों में मुठभेड़ में दो नक्सलियों ढेर, दो जवान घायल
बीएसएफ और डीआरजी की टीमों द्वारा 16 अप्रैल को कांकेर के गांव बीनागुंडा में एक संयुक्त अभियान के तहत हुए एनकाउंटर में ये नक्सली मारे गये।