हजारों नौकरी खतरे में, 169 मैकडोनाल्ड्स आउटलेट्स होंगे बंद

आज से देश में फास्टफूड चेन चलाने वाली कंपनी मैकडोनाल्ड के 169 आउटलेट्स बंद हो सकते हैं। मैकडोनाल्ड आउटलेट्स बंद होने से तकरीबन 7000 कर्मचारी बेरोजगार हो जायेंगे।

Updated : 6 September 2017, 2:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज से देश में फास्टफूड चेन चलाने वाली कंपनी मैकडोनाल्ड के 169 रेस्टोरेंट बंद हो रहे हैं। मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट बंद होने से तकरीबन 7000 कर्मचारी बेरोजगार हो जायेंगे।
बुधवार को कनाट प्लाजा रेस्टोरेंट के निदेशक मंडल की एक और बैठक होनी है, जिसमें इन 169 रेस्तरां को बचाने की कोशिश की जाएगी। अगर इस बैठक के बाद भी यह कनाट प्लाजा रेस्तरां के साथ मैकडोनाल्ड्स इंडिया के करार को बढ़ाया नहीं गया, तो ये 169 रेस्टोरेंट मैकडोनाल्ड का नाम इस्तेमाल करते हुए कोई भी सामान नहीं बेच सकेंगे।

मैकडोनाल्ड्स ने अपनी पार्टनर कंपनी कनॉट प्लाजा रेस्टॉरेंट लिमिटेड को 21 अगस्त को टर्मिनेशन नोटिस भेजा था और सीपीआरएल को 5 सितंबर तक का वक्त दिया था, जो अब खत्म हो गया है। इसके चलते अब सीपीआरएल, मैकडॉनल्ड्स के लोगो, ट्रेडमार्क, डिजाइन व अन्य चीजों का उपयोग नहीं कर सकता।
बता दें कि CPRL बोर्ड दिल्ली में चल रहे 55 में से 43 मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां को 29 जून 2017 से ही बंद कर चुका है। 

No related posts found.