जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 1,56,000 दीप जले, मुख्यमंत्री गहलोत रहे मौजूद

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में शनिवार को 1,56,000 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए।पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 November 2023, 12:46 PM IST
google-preferred

जयपुर: विद्याधर नगर स्टेडियम में शनिवार को 1,56,000 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए।

गहलोत ने कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ‘‘आज जयपुर में 1 लाख 56 हजार दीये के दीपोत्सव पर उज्ज्वल राजस्थान के संकल्प से दीपक प्रज्वलित किए।’’

इस अवसर जयपुर शहर की विभिन्न सीटों से कांग्रेस के कई प्रत्याशी व अन्य नेता भी मौजूद रहे।

वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को दीपावली के पावन पर्व पर शहर में जगह-जगह पर की गयी रोशनी का अवलोकन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजभवन के बयान के अनुसार, मिश्र ने जगह-जगह गाड़ी रुकवाकर करीब डेढ़ घंटे तक शहर में की गयी दिवाली की रोशनी को निहारा।