विवाह समारोह में खाना खानें से 130 लोग बीमार, जानें पूरा मामला

केरल के मलाप्पुरम जिले में विवाह समारोह में संदिग्ध विषाक्त भोजन करने से कम से कम 130 लोग बीमार हो गए जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Updated : 19 May 2023, 7:09 PM IST
google-preferred

मलप्पुरम (केरल): केरल के मलाप्पुरम जिले में विवाह समारोह में संदिग्ध विषाक्त भोजन करने से कम से कम 130 लोग बीमार हो गए जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 27 लोगों ने बुधवार शाम को एडप्पल के पास कालाडी में आयोजित विवाह समारोह में खाना खाया था। इन लोगों को मारनचेरी ,कालाडी तथा पोन्नानी में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इनमें किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।

उन्होंने बताया कि वर पक्ष की ओर से दी गई दावत में खाना खाने वाले लोगों को अगले दिन उपचार की जरूरत पड़ी क्योंकि उन्हें अतिसार और उल्टी की समस्या हुई जो भोजन विषाक्तता के लक्षण हैं।

Published : 
  • 19 May 2023, 7:09 PM IST

Advertisement
Advertisement