

खराब मौसम के चलते सोमवार की शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 13 उड़ानों के मार्गों में परिवर्तन किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: खराब मौसम के चलते सोमवार की शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 13 उड़ानों के मार्गों में परिवर्तन किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटनाक्रम से परिचित अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजे से रात 11 बजे के बीच अधिकतर मार्ग बदले गए। इन उड़ानों को जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया।
उड़ानों की विशिष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार की शाम को तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई थी।
No related posts found.