मेघालय के चार जिलों में 117 सूअरों की मौत, जानिये ये बड़ी वजह

मेघालय में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के कारण कम से कम 117 सूअरों की मौत हो गई है। पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 May 2023, 5:52 PM IST
google-preferred

शिलांग: मेघालय में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के कारण कम से कम 117 सूअरों की मौत हो गई है। पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. मंजूनाथ सी ने बताया कि वेस्ट गारो हिल्स जिले में डालू स्थित एक सरकारी फार्म में लगभग 50 सूअरों की मौत हो गई है और ईस्ट खासी हिल्स जिले में पिनुरसला के एक अन्य सरकारी फार्म में पांच अन्य सूअरों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि री-भोई के आठ गांवों में 40 और वेस्ट खासी हिल्स जिले के नोंगस्टोइन शहर में 22 सूअरों की मौत होने की सूचना है।

मंजूनाथ सी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राज्य के चार जिलों में कम से कम 117 सूअरों की मौत हुई है और 11 गांव प्रभावित हुए हैं। ये मौत पिछले महीने से हुई हैं और सूअर एएसएफ से संक्रमित पाए गए हैं।’’

विभाग की पिछले साल की पशुधन गणना के अनुसार, राज्य भर में 3.85 लाख से अधिक सूअर पंजीकृत हैं।

पशु चिकित्सा विभाग ने सबसे पहले एएसएफ संक्रमण की सूचना पिछले महीने दी थी, जिसके बाद पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 2009 के तहत निर्देश जारी किए गए थे और प्रभावित गांवों तथा इनके 10 किलोमीटर के दायरे में सूअरों के वध, उनकी आवाजाही एवं आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया गया था।

Published : 
  • 26 May 2023, 5:52 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement