

कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरे देश को एक साथ लॉकडाउन करने के कारण CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड की कई सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। वहीं बताया जा रहा है कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा जल्द ही कराई जा सकती हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के कारण CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद अब मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी की सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए तारीख तय कर दी है।
अब यह परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू होंगी। परीक्षा जुलाई की पहली तारीख से शुरू होकर जुलाई के 15 तारीख तक होंगी।
हालांकि CBSE ने अभी तक इस पर कुछ स्पष्ट नहीं किया है। बता दें कि इससे पहले ये सुचना मिली थी की Joint Entrance Examination (JEE) Mains की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी और JEE Advance की परीक्षा 23 अगस्त को होगी। ऐसे में ये जरूरी होगा की इससे पहले ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं करा दी जाए।