कर्नाटक में 103 वर्षीय मतदाता ने घर से किया मतदान, जानें सीईसी ने क्या कहा
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कर्नाटक के बेलगावी जिले में रहने वाले 103 वर्षीय मतदाता से फोन पर बात की और घर से मतदान की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2023/05/03/103-year-old-voter-casts-vote-from-home-in-karnataka-know-what-cec-said/645242e8d8533.jpg)
नयी दिल्ली: मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कर्नाटक के बेलगावी जिले में रहने वाले 103 वर्षीय मतदाता से फोन पर बात की और घर से मतदान की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
महादेव महालिंगा माली ने हाल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बेलगावी के चिकोड़ी में अपने घर से मतदान किया था।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा।
यह भी पढ़ें |
निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची कर्नाटक, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जानिये ये अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चुनाव अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूर्ण गोपनीयता के साथ वास्तविक चुनाव तिथि से पहले घर से मतदान होता है।
कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं और संक्रमण से पीड़ित या पृथक रहने वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की थी।
सीईसी कुमार ने महादेव को फोन करके घर से मतदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें |
कुमारस्वामी का इस्तीफे से इनकार, बागी विधायकों के वापस लौट आने का जताया भरोसा
अधिकारियों के अनुसार, कुमार ने महादेव से कहा कि उनके जैसे बुजुर्ग मतदाता युवा और शहरी मतदाताओं के लिए लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि महादेव ने घर से मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए कुमार को धन्यवाद दिया।