Raebareli: 15 लाख रुपये के 101 मोबाइल बरामद, स्वामियों को किये गये सुपुर्द

यूपी के रायबरेली में पुलिस व सर्विलांस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चोरी किए हुए व खोए हुए 101 मोबाइल बरामद किये हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पढ़िे डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2024, 4:27 PM IST

रायबरेली: जिले में पुलिस व सर्विलांस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चोरी किए हुए व खोए हुए 101 मोबाइल बरामद किये हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है, जिनको पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर उनके स्वामियों को सौंप दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान खोए हुए मोबाइलों का खुलासा करते हुए बताया कि लगातार मोबाइल खोने की सूचना मिलते ही रायबरेली पुलिस व सर्विलांस की टीम ने मोबाइल बरामदगी का कार्य शुरू कर दिया था, जिसके चलते पुलिस ने खोए हुए 101 मोबाइल बरामद किये, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है।

इसके बाद मोबाइल स्वामियों को बुलाकर पेपर फॉर्मेलिटी को पूरा करने के बाद फोन सौंप दिया गया है। इस दौरान मोबाइल बरामदगी में 14 मोबाइल रेडमी कंपनी के, 20 मोबाइल ओप्पो कंपनी, सैमसंग कंपनी के साथ अन्य कंपनियों के मोबाइल बरामद किए गए। एसपी ने बताया है कि खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी की यह मुहिम लगातार रायबरेली पुलिस करती रहेगी।

Published : 
  • 13 December 2024, 4:27 PM IST