बिहार के नौ जिलों में आसमान से बरपा कहर, वज्रपात से 10 लोगों की मौत, जानिये पूरा अपडेट
बिहार के नौ जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार के नौ जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री कार्यालय से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात से गया में दो, जमुई, औरंगाबाद, बक्सर, कटिहार, नालंदा, लखीसराय, भागलपुर एवं बांका में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें |
बिहार में आफत की बारिश, आकाशीय बिजली से 24 घंटे में 9 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात की चपेट में आकर हुई इन लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।
यह भी पढ़ें |
यूपी-बिहार में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का कहर, अलग-अलग जिलों में 27 लोगों की मौत