इंदौर में कोविड-19 के 10 नये मामले मिले, उपचार करा रहे मरीजों की तादाद 44 हुई

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10 नये मरीज मिले और इससे महामारी के उपचाररत मरीजों की तादाद बढ़कर 44 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Updated : 12 April 2023, 8:11 PM IST
google-preferred

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10 नये मरीज मिले और इससे महामारी के उपचाररत मरीजों की तादाद बढ़कर 44 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विभाग के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के जो 10 नये मामले मिले, उनमें से एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है जबकि नौ अन्य लोग अपने घरों में पृथकवास में इलाज करा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोविड-19 से निपटने का पूर्वाभ्यास किया था और इस दौरान अस्पतालों में बिस्तरों, चिकित्सीय ऑक्सीजन, दवाओं, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ आदि के इंतजाम की समीक्षा की गई थी।

इस बीच, चश्मदीदों ने बताया कि जिले के सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादातर लोग कोविड-19 के खतरे से बेफिक्र नजर आ रहे हैं और इक्का-दुक्का लोग ही मास्क पहने दिखाई दे रहे हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले में कोविड-19 के अब तक कुल 2,12,697 मरीज मिले हैं और इनमें से 1,470 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

इंदौर में महामारी का पहला मामला 24 मार्च, 2020 को मिला था।

Published : 
  • 12 April 2023, 8:11 PM IST

Related News

No related posts found.