

महराजगंज जनपद के स्पोर्टस स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का चयन किया गया जिसमें 10 खिलाड़ी चयनित हुईं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जनपद के खिलाड़ियों का चयन मंगलवार को किया गया। स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित चयन प्रक्रिया में कुल 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें से 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया जबकि 3 खिलाड़ी को आरक्षित किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चयनित खिलाड़ी 25 सितंबर को गोरखपुर रीजनल स्पोर्टस स्टेडियम में मंडल स्तरीय चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।
चयनित खिलाड़ियों की सूची
सब जूनियर बालिका कबड्डी में कुल 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया। उप क्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि नीतू, काजल, रूची, उजाला वर्मा, मनीषा वर्माद्व उजाला प्रजापति, सुनैना प्रजापति, अंकिता यादव, अंजली व प्रतिमा का चयन किया गया है। कल यह खिलाड़ी गोरखपुर में होने वाली मंडलीय चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करेंगी।
आरक्षित खिलाड़ी
तीन खिलाड़ियों को आरक्षित श्रेणी में रखा गया है। नेहा, कविता चौहान, मुन्नी गौड को आरक्षित किया गया है।
ये भी रहे मौजूद
प्रशिक्षक आसिफ एकबाल, अबुफजल, अमित कुमार कन्नौजिया ने सभी खिलाड़ियों का फिजिकल एवं स्किल टेस्ट लिया। ट्रायल के दौरान जिला कबड्डी एसोसिएशन की ओर से गोरख गुप्ता, विजय साहनी आदि मौजूद रहे।