समुद्र को प्रदूषण मुक्त करने की मुहिम में 10 देश शामिल
यूएन एन्वायरन्मेंट ने समुद्र को गंदा करने वाले स्रोतों को खत्म करने के लिए गुरुवार को एक अप्रत्याशित अभियान की शुरुआत की। बाली में इकोनॉमिस्ट वर्ल्ड ओशियन सम्मिट के दौरान शुरू किए गए हैशगटैग क्लीनसी अभियान में 10 देशों- बेल्जियम, कोस्टा रिका, फ्रांस, ग्रेनाडा, इंडोनेशिया, नॉवे, पनामा, सेंट लुसिया, सियेरा लियोन तथा उरुग्वे शामिल हुआ।
बाली: यूएन एन्वायरन्मेंट ने समुद्र को गंदा करने वाले स्रोतों को खत्म करने के लिए गुरुवार को एक अप्रत्याशित अभियान की शुरुआत की। बाली में इकोनॉमिस्ट वर्ल्ड ओशियन सम्मिट के दौरान शुरू किए गए हैशगटैग क्लीनसी अभियान में 10 देशों- बेल्जियम, कोस्टा रिका, फ्रांस, ग्रेनाडा, इंडोनेशिया, नॉवे, पनामा, सेंट लुसिया, सियेरा लियोन तथा उरुग्वे शामिल हुआ।
यह भी पढ़े: बठिंडा का किला मुबारक, जहां रजिया सुल्तान कैद थी
यह भी पढ़ें |
ओलांद का पेरिस संबंधी टिप्पणियों को लेकर ट्रंप पर पलटवार
अभियान के तहत सरकारों से प्लास्टिक को कम करने से संबंधित नीतियों को पारित करने की अपील की गई, प्लास्टिक पैकेजिंग को कम करने तथा प्लास्टिक उत्पादों को रिडिजाइन करने के लिए उद्योगों को चिन्हित करने तथा लोगों से प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने व उन्हें फेंकने की आदत में बदलाव लाने की अपील की गई।
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्रांस की 2 दिवसीय यात्रा पर
अभियान की शुरुआत करने वाले एरिक सोल्हेम ने कहा, "प्लास्टिक प्रदूषण इंडोनेशिया के समुद्र तटों पर साफ नजर आता है, उत्तरी ध्रुव में समुद्र की सतह पर बैठ रहा है तथा अंतत: खाद्य श्रृंखला के माध्यम से हमारे भोजन तक पहुंच रहा है।"
(आईएएनएस)