समुद्र को प्रदूषण मुक्त करने की मुहिम में 10 देश शामिल
यूएन एन्वायरन्मेंट ने समुद्र को गंदा करने वाले स्रोतों को खत्म करने के लिए गुरुवार को एक अप्रत्याशित अभियान की शुरुआत की। बाली में इकोनॉमिस्ट वर्ल्ड ओशियन सम्मिट के दौरान शुरू किए गए हैशगटैग क्लीनसी अभियान में 10 देशों- बेल्जियम, कोस्टा रिका, फ्रांस, ग्रेनाडा, इंडोनेशिया, नॉवे, पनामा, सेंट लुसिया, सियेरा लियोन तथा उरुग्वे शामिल हुआ।