Site icon Hindi Dynamite News

Women’s World Cup: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही मालामाल होगी टीम इंडिया, BCCI देगा इतने करोड़ का इनाम!

टीम इंडिया आज 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। अगर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम पहली बार विश्व कप जीतता है, तो बीसीसीआई खिलाड़ियों पर करोड़ों की पुरस्कार राशि लुटा सकता है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Women’s World Cup: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही मालामाल होगी टीम इंडिया, BCCI देगा इतने करोड़ का इनाम!

Mumbai: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की और पहली बार फाइनल में जगह बनाई। अब भारत का सामना आज रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से होगा। ऐसे में सभी के मन से ये सवाल है कि विजेता टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी।

BCCI महिला टीम पर लुटा सकता है करोड़ों का इनाम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) महिला टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश है और यदि भारत खिताब जीतता है, तो खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो सकती है। खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई महिला खिलाड़ियों को पुरुष टीम के समान पुरस्कार राशि देने पर विचार कर रहा है। यह फैसला बीसीसीआई सचिव और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह की “समान वेतन नीति” की दिशा में एक और बड़ा कदम होगा।

पिछले साल भारतीय पुरुष टीम ने टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। उस जीत के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को कुल ₹125 करोड़ की पुरस्कार राशि दी थी। अब यही उम्मीद की जा रही है कि अगर हरमनप्रीत कौर की टीम विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम करती है, तो महिला टीम को भी उतनी ही राशि से नवाजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Women’s World Cup 2025 के फाइनल के मैदान में उतरेंगे बॉलीबुड सितारें, टीम इंडिया में भरेंगे जोश

52 साल का इंतजार खत्म करने की तैयारी में टीम इंडिया

भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब वह 52 साल के लंबे इंतजार को खत्म करने से बस एक कदम दूर है। विश्व कप जीतकर यह टीम न केवल भारतीय क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ेगी बल्कि महिला क्रिकेट के लिए भी एक नई मिसाल कायम करेगी। टीम की युवा खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के अनुभव ने टीम को स्थिरता दी है।

फाइनल में होगी कांटे की टक्कर

फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा। भारत ने सेमीफाइनल में जहां ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

यह भी पढ़ें- IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, क्या बारिश बिगाड़ी खेल?

दोनों टीमों के बीच लीग चरण का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था। उस मैच में भारत जीत के करीब था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क की नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी ने मैच का रुख पलट दिया और प्रोटियाज टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। अब फाइनल में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

Exit mobile version