विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ फिर से खेल सकते हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में पहले दो मैचों में दमदार प्रदर्शन किया, जिसमें आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन और गुजरात के खिलाफ 77 रन शामिल हैं।

विराट कोहली (Img: Internet)
New Delhi: विराट कोहली के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक और मैच खेल सकते हैं। इस टूर्नामेंट में कोहली पहले ही दो मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से अपना जलवा दिखाया। आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 101 गेंदों में 131 रनों की शतकीय पारी खेली, जो उनका लिस्ट ए क्रिकेट में 58वां शतक था।
इसी पारी के दौरान उन्होंने लिस्ट ए करियर में 16,000 रन पूरे किए और यह मुकाम 330 पारियों में हासिल कर लिस्ट ए में सबसे तेज 16,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके बाद गुजरात के खिलाफ उन्होंने 77 रन बनाए।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से रेलवे के खिलाफ खेल सकते हैं। यह वही टीम है जिसके खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट-क्लास मैच खेला था। इस मैच में उनकी उपस्थिति दिल्ली के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकती है। कोहली की शतकीय और हाफ-सेंचुरी की पारियों ने पहले ही टूर्नामेंट में उनकी शानदार लय को दिखाया है।
🚨 KOHLI LOCKED IN FOR VHT. 🚨
- Virat Kohli available for the Vijay Hazare Trophy match against Railways on 6th January. (Cricbuzz). pic.twitter.com/s4yfEw5APk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2025
वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल भी मुंबई के लिए कुछ मैच खेल सकते हैं। हालांकि, वनडे टीम में शुभमन गिल की मौजूदगी के कारण उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम है। इसके बावजूद, उन्हें मुंबई के लिए तीन मैच खेलने का मौका मिल सकता है, जिससे वह अपने फॉर्म को और सुधार सकते हैं।
यह भी पढ़ें- VIDEO: कैच था या जादू? जी कमलिनी का पहला इंटरनेशनल कैच बन गया VIRAL सेंसेशन
रोहित शर्मा ने इसी टूर्नामेंट में मुंबई के लिए पहले दो मैच खेले थे। इन मैचों में उनका प्रदर्शन टीम के लिए उपयोगी साबित हुआ। विजय हजारे ट्रॉफी में इस तरह के स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी युवा खिलाड़ियों को अनुभव और आत्मविश्वास देती है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जर्सिस वाडिया? BBL में ढाया कहर
11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है, जिसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी। विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर कोहली और अन्य खिलाड़ी अपनी फॉर्म बनाए रखेंगे और टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में तैयार होंगे। इस टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को आगामी सीरीज के लिए उत्साह मिलेगा।