

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान करके फैंस को चौंका दिया था। जिसके बाद अब चौथे टेस्ट से पहले मैंनचेस्टर में कोहली नजर आए हैं। हालांकि, वह यहां आएं नहीं है, बल्कि ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की दीवारों पर उनका विशाल पोस्टर लगा है।
विराट कोहली (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है। जिसकी वजह से टीम के लिए मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाला चौथा टेस्ट काफी अहम है। हालांकि, इस मुकाबले से पहले एक बार फिर विराट कोहली सोशल मीडिया पर राज कर रहे हैं। भले ही उन्होंने टेस्ट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन इंग्लैंड में उनका जलवा आज भी है।
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान करके फैंस को चौंका दिया था। जिसके बाद अब चौथे टेस्ट से पहले मैंनचेस्टर में कोहली नजर आए हैं। हालांकि, वह यहां आएं नहीं है, बल्कि ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की दीवारों पर उनका विशाल पोस्टर लगा है। इस पोस्टर में विराट के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की तस्वीरें भी हैं।
यह पोस्टर इंग्लैंड और भारत के बीच 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के प्रचार के लिए लगाया गया है। साथ ही, इस पोस्टर में आगे होने वाले मैचों की तारीखें भी दी गई हैं। विराट कोहली की ये फोटो देखकर उनके फैंस के खुशी का ठिकाना ही नहीं है। साथ ही इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड में उनकी लोकप्रियता कितनी है।
The poster outside the Old Trafford.
- King Kohli. 🐐 (Subhayan Chakraborty). pic.twitter.com/47U3cfJmpy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में विराट कोहली विंबलडन टूर्नामेंट देखने के लिए लंदन पहुंचे थे। वहां भी उनकी मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। वह भले ही फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनका क्रेज लोगों में समय-समय पर देखने मिल ही जाता है। वह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक ब्रांड के रूप में माने जाते हैं।
ये कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली का मैनचेस्टर में जलवा है, लेकिन इस सच्चाई से भी मुंह नहीं फेरा जा सकता कि इस मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय टीम ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इन मुकाबलों में से 4 मैच में टीम को हार मिली है, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे हैं।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अब तक केवल आठ भारतीय बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं। आखिरी बार सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मैदान पर 1990 में शतक लगाया था। इस मैदान पर विराट कोहली भी पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। वह इस ग्राउंड पर कोई कमाल नहीं कर पाए हैं, शतक तो दूर की बात है। साल 2021 में विराट ने इसी मैदान पर भारत की कप्तानी भी की थी, लेकिन उस मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था।