

पाकिस्तानी लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर उस्मान शिनवारी ने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद संन्यास की घोषणा कर दी है। 2013 में डेब्यू करने वाले शिनवारी ने पिछले छह सालों से टीम में जगह नहीं पाई थी।
उस्मान शिनवारी (Img: Internet)
Islamabad: एशिया कप 2025 आज से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा झटका है। पाकिस्तान के दिग्गज लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 2013 में पाकिस्तान टीम के लिए डेब्यू करने वाले उस्मान ने 12 साल बाद अपना क्रिकेट करियर समाप्त करने का फैसला लिया है।
उस्मान शिनवारी ने दिसंबर 2013 में पाकिस्तान के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने 34 मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि, पिछले छह वर्षों से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई थी। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ था। उस मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और कई बार वापसी की कोशिशों के बावजूद वे देश के लिए खेल पाने में सफल नहीं हो सके।
USMAN SHINWARI HAS ANNOUNCED RETIREMENT FROM INTERNATIONAL CRICKET. pic.twitter.com/GsZJiO3e1e
— Muasharaf Parvaiz (@MuasharafP) September 9, 2025
उस्मान शिनवारी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 17 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने कुल 34 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 4.94 रही, जो एक तेज गेंदबाज के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। वनडे में उन्होंने दो बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 16 मैच खेले, जिसमें 13 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी रेट 8.31 रही। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला और उसमें एक विकेट लिया।
उस्मान शिनवारी का सबसे शानदार प्रदर्शन अक्टूबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ आया। उस मैच में उन्होंने अपनी 21वीं गेंद पर पांच विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अपना नाम दर्ज कराया। यह उपलब्धि उन्हें खास बनाती है और क्रिकेट जगत में उनकी एक अलग पहचान बन गई।
पिछले छह सालों से टीम में जगह नहीं मिलने के कारण और लगातार बाहर रहने की निराशा के चलते 31 वर्षीय उस्मान शिनवारी ने एशिया कप 2025 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना उचित समझा। हालांकि वह अब राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ उनके प्रदर्शन को हमेशा याद रखेंगे। उनकी इस घोषणा से पाकिस्तान क्रिकेट को एक अनुभवी गेंदबाज खोना पड़ा है, लेकिन इससे नए खिलाड़ियों के लिए अवसर भी खुलेंगे।