IND vs PAK: मिन्हास ने तूफानी शतक से पाकिस्तान ने बनाए 347 रन, अब इन भारतीय बल्लेबाजों पर होगी नजर

दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। आठ बार की चैंपियन भारतीय टीम एक बार फिर खिताब जीतने के इरादे से पाकिस्तान के खिलाफ ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए मैदान पर उतरी है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 December 2025, 2:21 PM IST

Dubai: ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज, 21 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में हो रहे इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मजबूत प्रदर्शन किया और भारत के सामने जीत के लिए 348 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। ऐसे में अब भारतीय बल्लेबाजों के कंधों पर टीम इंडिया का भार है।

पाकिस्तानी टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और चौथे ओवर में ही उसे पहला झटका लग गया। विकेटकीपर-बल्लेबाज हमजा ज़हूर 18 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने पवेलियन भेजा। इसके बाद समीर मिन्हास और उस्मान खान ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की अहम साझेदारी की। हालांकि, खिलन पटेल ने उस्मान खान को 35 रन पर आउट कर इस बढ़ती साझेदारी पर ब्रेक लगा दिया।

समीर मिन्हास का विस्फोटक शतक

उस्मान के आउट होने के बाद समीर मिन्हास ने अहमद हुसैन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की। इस दौरान समीर ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक रहा। खिलन पटेल ने अहमद हुसैन को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। अहमद ने 72 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का लगाते हुए 56 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- कौन हैं पाकिस्तान के समीर मिन्हास? U19 एशिया कप के फाइनल में भारत के गेंदबाजों के लिए बने काम

भारतीय टीम को चौथी सफलता समीर मिन्हास के रूप में मिली, जब वह दीपेश देवेंद्रन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। समीर ने 113 गेंदों में 172 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे।

इन भारतीय बल्लेबाजों पर रहेंगी नजर

348 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की उम्मीदें उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर टिकी होंगी। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे से एक ठोस और तेज़ शुरुआत की उम्मीद होगी, ताकि रन रेट को नियंत्रण में रखा जा सके।

यह भी पढ़ें- IPL के 7 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी को लगाया करोड़ों का चूना, फैंस ने दिया 'फूंके कारतूस' का तमगा

वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू मध्यक्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उनकी जिम्मेदारी होगी कि वह पारी को संभालते हुए दबाव के क्षणों में टीम को लक्ष्य के करीब ले जाएं। इन तीनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर ही काफी हद तक भारत की जीत की उम्मीदें निर्भर करेंगी।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 21 December 2025, 2:21 PM IST