विराट-रोहित के बिना नई शुरुआत: इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 May 2025, 6:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज खास इसलिए है क्योंकि पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के बिना भारतीय टेस्ट टीम मैदान पर उतरेगी। इस नई चुनौती को स्वीकार करते हुए टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है।

Rishabh Pant (Source-Internet)

ऋषभ पंत (सोर्स-इंटरनेट)

टीम में नए चेहरों की एंट्री

इस बार टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। वहीं, करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। मिडिल ऑर्डर में स्थिरता और गेंदबाजी में गहराई देने के लिए ये खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

पहले टेस्ट की संभावित प्लेइंग-11

टीम के चयन के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय प्लेइंग-11 कैसी होगी। कप्तान गिल की अगुवाई में टीम नई शुरुआत करने जा रही है, जिसमें केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी संभावित मानी जा रही है। तीसरे नंबर पर डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है।

कप्तान शुभमन गिल खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, जो लंबे समय से विराट कोहली की पोजीशन रही है। ऋषभ पंत पांचवें और रवींद्र जडेजा छठे नंबर पर उतर सकते हैं। सातवें नंबर पर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को प्राथमिकता दी जा सकती है।

गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की तिकड़ी को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट की कमान कुलदीप यादव के हाथों में होगी।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
  • दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
  • चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

18 सदस्यीय भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Location : 

Published :