T20 World Cup 2026: आज जारी होगा टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, जानें कब-कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल आज शाम 6:30 बजे लाइव जारी किया जाएगा। भारत और श्रीलंका मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। इस लॉन्च इवेंट में रोहित शर्मा, हरमनप्रीत कौर, सूर्यकुमार यादव और एंजेलो मैथ्यूज शामिल होंगे। टूर्नामेंट में 20 टीमें खेलेंगी और मैच भारत के साथ श्रीलंका के स्टेडियमों में होंगे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 November 2025, 6:09 PM IST
google-preferred

Dubai: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच उत्साह तेजी से बढ़ रहा हैआज वह दिन है जब टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगाभारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाने वाला यह टूर्नामेंट फरवरी और मार्च 2026 के बीच खेला जाएगाइसी को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने आज शेड्यूल लॉन्च इवेंट का आयोजन किया है, जिसका प्रसारण दुनिया भर में लाइव किया जाएगा

फैंस की बढ़ीं उम्मीदें

टी20 वर्ल्ड कप का यह दसवां संस्करण होगा, जिसमें 20 टीमें विश्व खिताब के लिए मुकाबला करेंगीपिछले संस्करण यानी 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में हराकर दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया थावह मैच कई यादगार पलों से भरा था, जिनमें अंतिम ओवर में सूर्यकुमार यादव द्वारा बाउंड्री लाइन पर लिया गया कैच क्रिकेट इतिहास का एक शानदार क्षण माना गयाइसी जीत के बाद 2026 वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं

कब और कहां देखें टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल लॉन्च?

आईसीसी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल आज मंगलवार, 25 नवंबर को शाम 6:30 बजे लाइव घोषित किया जाएगायह प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगास्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा

ICC will release the schedule (Img: Google)

आईसीसी जारी करेगा शेड्यूल (Img: Google)

इसके साथ ही, ऑनलाइन दर्शकों के लिए जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगीदर्शक कहीं से भी मोबाइल, स्मार्ट टीवी या लैपटॉप पर इसे देख सकेंगे

लॉन्च इवेंट में कौन-कौन रहेंगे शामिल?

इस खास कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट के कुछ बड़े नाम शामिल होंगेभारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज इस लॉन्च इवेंट का हिस्सा होंगे। 

किन वेन्यू पर होंगे मैच?

सूत्रों के मुताबिक, कुल 8 वेन्यू पर टूर्नामेंट के मुकाबले आयोजित किए जाएंगेइनमें 5 स्टेडियम भारत में और 3 श्रीलंका में होने की रिपोर्ट हैसबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर है कि फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा। अगर भारत और दूसरी टीम सामान्य स्थिति में पहुंचती है तो फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना हैलेकिन अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है, तो सुरक्षा कारणों से फाइनल श्रीलंका के कोलंबो में शिफ्ट किया जा सकता है

किन टीमों ने क्वालिफाई किया है?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक 20 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं, भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, यूएसए, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, इटली, कनाडा, नीदरलैंड, नामीबिया, नेपाल, ओमान, जिम्बाब्वे और यूएई

इन टीमों के बीच होने वाले जबरदस्त मुकाबलों का इंतजार अब कम होता जा रहा है, क्योंकि आज शेड्यूल जारी होने के साथ यह साफ हो जाएगा कि किस दिन कौन सी टीम भिड़ेगी

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 25 November 2025, 6:09 PM IST