सूर्यकुमार यादव ने विदेशी जमीन पर बजाया डंका, इस मामले में धोनी-कोहली के क्लब में मारी एंट्री

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया। बारिश के कारण पांचवां मैच रद्द हो गया, लेकिन इससे पहले टीम ने तीसरा और चौथा मैच जीतकर बढ़त बना ली थी। इसी के साथ वह एक शानदार क्लब में शामिल हो गए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 8 November 2025, 6:54 PM IST
google-preferred

Brisbane: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया। पांचवां और आखिरी मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और ड्रॉ घोषित कर दिया गया। सीरीज का पहला टी20 भी बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच चार विकेट से जीत लिया। इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और तीसरे तथा चौथे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बना ली। इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार क्लब में एंट्री कर ली है।

सूर्यकुमार यादव ने बजाया डंका

इस जीत के साथ सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने वाले केवल तीसरे भारतीय कप्तान बन गए। इससे पहले 2012 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी। 2020 में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अब पांच मैचों की टी20I सीरीज 2-1 से जीतने का रिकॉर्ड जुड़ गया है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: अभिषेक और गिल ने काटा गदर, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कर दिया ये बड़ा कारनामा

कप्तानी की जमकर हो रही तारीफ

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी सराहना हो रही है। उनकी नेतृत्व क्षमता ने टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। 2024 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में चार मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीतकर अपनी रणनीतिक सोच और टीम मैनेजमेंट की क्षमता का परिचय दिया। अब ऑस्ट्रेलिया को हराकर सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने मोहसिन नकवी को अक्ल लाई ठिकाने! जानें एशिया कप ट्रॉफी पर क्या हुई बात

पांचवें टी20I में बारिश ने बिगाड़ा खेल

पांचवां टी20I बारिश के कारण बाधित हुआ। भारत ने इस दौरान 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे। ब्रिस्बेन में लगातार बारिश के कारण भारतीय पारी फिर से शुरू नहीं हो सकी और मैच रद्द कर दिया गया। यह परिणाम भारतीय टीम के लिए भी अच्छा साबित हुआ, क्योंकि वे पहले से ही सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुके थे।

Location : 
  • Brisbane

Published : 
  • 8 November 2025, 6:54 PM IST

Advertisement
Advertisement