हिंदी
धर्मशाला T20 में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन करने के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया के सामने चौंकाने वाला बयान दिया है। मैदान पर रन नहीं बना पाने के बावजूद उन्होंने कहा कि नेट्स में उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है और रन जब आने होंगे, तब आ जाएंगे।
सूर्यकुमार का अजीब बयान (Img: Internet)
Dharamshala: टीम इंडिया ने धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा T20 मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है। जीत के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को लेकर टीम और फैंस की चिंता जस की तस बनी हुई है। इंटरनेशनल T20 में लगातार रन न बना पाने वाले सूर्या का फॉर्म फिलहाल परेशानी का विषय बन गया है। धर्मशाला मुकाबले के बाद उनके प्रदर्शन और अटपटे बयान ने आलोचनाओं को और हवा दी है।
धर्मशाला में खेले गए तीसरे T20 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। उन्होंने लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट होने से पहले केवल 11 गेंदों में 12 रन बनाए। इस छोटे स्कोर ने भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदों को और बढ़ा दिया कि कप्तान से अब बड़ी पारी देखने की जरूरत है। लगातार ऐसे प्रदर्शन ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सूर्यकुमार टीम के लिए जरूरी रन देने में सफल हो पाएंगे।
Suryakumar Yadav on his form 👇
"See, the thing is I've been batting beautifully in the nets. I am trying everything I can, what's in my control. When the runs have to come, they'll definitely come. I am looking for runs. Not out of form, but definitely out of runs."
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 14, 2025
सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म साल भर की उनकी बल्लेबाजी में साफ नजर आता है। अपने पिछले 21 T20I मैचों में उन्होंने केवल 239 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 13.27 और स्ट्राइक रेट 118.90 रहा। खासकर 2025 में 20 T20I मैचों में उन्होंने 213 रन ही जोड़े, जिसकी औसत 14.20 रही और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 47 ही रहा। इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया, जिससे उनकी स्थिरता और फॉर्म पर सवाल उठे हैं।
यह भी पढ़ें- शुभमन गिल के फॉर्म ने तय कर दी संजू सैमसन की वापसी? टीम इंडिया में आएगा बदलाव का दौर!
सूर्यकुमार यादव के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के चलते फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट भी चिंतित हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी को देखते हुए शुभमन गिल की तुलना में सूर्यकुमार का फॉर्म टीम के लिए अधिक चिंता का विषय है। कप्तान के इस लंबे समय तक रन न बनाने से टीम के मध्यक्रम पर दबाव बढ़ रहा है।
हालांकि खुद सूर्यकुमार यादव का मानना है कि उनकी बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है। धर्मशाला मैच के बाद उन्होंने कहा कि नेट्स में उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है और रन जब आने होंगे, तब आ जाएंगे। उन्होंने खुद को ‘आउट ऑफ फॉर्म’ मानने से इनकार किया और कहा कि वह सिर्फ रन नहीं बना पा रहे हैं। उनके इस बयान ने फैंस और मीडिया को चौंका दिया है, क्योंकि उनके पिछले प्रदर्शन और आंकड़े लगातार संघर्ष का संकेत देते हैं।