शुभमन गिल के फॉर्म ने तय कर दी संजू सैमसन की वापसी? टीम इंडिया में आएगा बदलाव का दौर!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी T20 सीरीज़ में शुभमन गिल के साधारण प्रदर्शन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन में बदलाव पर सोचने पर मजबूर कर दिया है। लखनऊ में होने वाले चौथे T20 से पहले संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी की प्रबल संभावना है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 15 December 2025, 8:37 AM IST
google-preferred

Lucknow: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की T20 सीरीज़ का चौथा मुकाबला बुधवार, 17 दिसंबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज़ के इस निर्णायक मोड़ पर भारतीय टीम बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव कर सकता है।

शुभमन गिल पर गिर सकती है गाज

लखनऊ T20 के लिए भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल की जगह खतरे में नजर आ रही है। मौजूदा सीरीज़ में गिल का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। पहले T20 में उन्होंने सिर्फ दो गेंदों पर 4 रन बनाए, जबकि मोहाली में खेले गए दूसरे मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके। तीसरे मुकाबले में गिल ने 28 गेंदों पर 28 रन जरूर बनाए, लेकिन उनकी पारी मैच पर खास असर नहीं डाल सकी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देकर संजू सैमसन को मौका दे सकता है।

संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की भारतीय T20 टीम में वापसी की प्रबल संभावना है। सैमसन ने पिछले साल भारत के लिए तीन T20 शतक लगाए थे, लेकिन अक्टूबर 2025 के बाद से वह कोई T20 मुकाबला नहीं खेले हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और मध्यक्रम में स्थिरता देने की क्षमता को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें लखनऊ मैच में आजमा सकते हैं।

Sanju Samson will be in playing 11 due to bad performance of shubman gill

क्या गिल की वजह से सैमसन का करियर होगा खत्म? (Designed Photo)

अक्षर पटेल और बुमराह की वापसी तय?

चौथे T20 में ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। दोनों को तीसरे T20 में आराम दिया गया था, जिसे भारत ने 7 विकेट से आसानी से जीत लिया। उनकी वापसी से टीम का संतुलन और मजबूत होगा, लेकिन इसके लिए किसी खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: टी20 सीरीज टीम इंडिया के नाम! गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने किया कमाल

किसे करना होगा बाहर?

तीसरे T20 में अक्षर और बुमराह की जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मौका मिला था, और दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट झटके थे। अगर टीम मैनेजमेंट हर्षित और कुलदीप को बरकरार रखता है, तो अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को लखनऊ मैच में आराम दिया जा सकता है। हालांकि तीसरे T20 में अर्शदीप और वरुण ने भी दो-दो विकेट लिए थे, और अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जिससे चयन और मुश्किल हो गया है।

सूर्यकुमार यादव पर होंगी निगाहें

चौथे T20 में भारतीय फैंस को कप्तान सूर्यकुमार यादव से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। सूर्या T20 क्रिकेट में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन साल 2025 में उनका फॉर्म चिंता का विषय रहा है। उन्होंने 20 T20 मैचों की 18 पारियों में सिर्फ 213 रन बनाए हैं, जो उनकी क्षमता के मुताबिक काफी कम है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज PM मोदी और मेसी की होगी मुलाकात, जानें GOAT इंडिया टूर का आखिरी दिन क्यों है खास

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 15 December 2025, 8:37 AM IST