क्या सच में स्मृति को चीट कर रहे थे पलाश? वायरल चैट्स ने बढ़ाई हलचल, जानें पूरा सच

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया पर पलाश की कथित फ्लर्टिंग चैट्स वायरल होने से मामला गरमा गया है। जबकि परिवार ने पिता की बीमारी को वजह बताया, वायरल स्क्रीनशॉट्स ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 November 2025, 2:39 PM IST
google-preferred

Mumbai: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और युवा संगीतकार-निर्देशक पलाश मुच्छल की शादी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं के बीच अब मामला और पेचीदा होता जा रहा है। 23 नवंबर को सांगली में होने वाली निजी विवाह रस्म पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने के चलते स्थगित कर दी गई थीपरिवार और मैनेजमेंट ने आधिकारिक बयान जारी करके साफ कहा कि विवाह अब केवल पिता के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही होगा

वायरल चैट से उठा हंगामा

लेकिन शादी स्थगित होने की घोषणा के महज़ 24 घंटे के भीतर ही एक नया विवाद सामने आया, जिसने सोशल मीडिया को हिला दियारेडिट और इंस्टाग्राम पर पलाश मुच्छल की एक महिला के साथ कथित चैट्स वायरल होने लगीं, जिन्हें कई यूज़र्स फ्लर्टिंग चैट बता रहे हैंइन स्क्रीनशॉट्स में पलाश उस महिला सेलॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप’, ‘टूर’, मुंबई के वर्सोवा बीच पर सुबह मिलने के प्रस्ताव और व्यक्तिगत प्रशंसा जैसी बातें करते दिख रहे हैंहालांकि इन चैट्स की सत्यता पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

विवाद तब और गहरा गया जब चैट वायरल होने के कुछ ही समय बाद स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से सगाई से जुड़े पोस्ट और पलाश द्वारा डीवाई पाटिल स्टेडियम में किए गए फिल्मी अंदाज़ वाले प्रस्ताव का वीडियो हटा दियाहालांकि उनकी और पलाश की कुछ पुरानी तस्वीरें अब भी मौजूद हैं, लेकिन सगाई से जुड़े पोस्ट हटने ने सवाल खड़े कर दिए

देखें वायरल चैट्स

यूजर्स ने पलाश पर लगाए आरोप

सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल ऐसा है कि कई यूज़र्स पलाश परधोखेके आरोप लगा रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस समय परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील भी कर रहे हैंएक रेडिट यूज़र ने लिखा कि स्मृति एक मजबूत महिला हैं, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले कोई भी इस तरह का विवाद मानसिक रूप से तोड़ सकता है।”

वहीं दूसरी ओर कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि वेडिंग फंक्शन्स के दौरान पलाश का किसी कोरियोग्राफर से नज़दीकी बढ़ी थी, हालांकि डाइनामाइट न्यूज़ इन दावों की पुष्टि नहीं करता हैसोशल मीडिया ने इन अफवाहों को तेजी से हवा दी, लेकिन मामला अभी तक सिर्फ चर्चाओं तक ही सीमित है

क्या बोली पलाश की बहन पलक?

सिंगर पलक मुच्छल, जो पलाश की बहन हैं, उन्होंने शादी स्थगित करने की घोषणा करते समय परिवार से प्राइवेसी की अपील की थीउन्होंने किसी भी विवाद का ज़िक्र नहीं कियास्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने भी यही कहा कियह फैसला पूरी तरह परिवार की मेडिकल इमरजेंसी के चलते लिया गया है।”

फिलहाल स्मृति और पलाश, दोनों ने सोशल मीडिया विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैउनके नज़दीकी सूत्रों के मुताबिक दोनों ही इस समय परिवार की सेहत को प्राथमिकता दे रहे हैंअभी यह कहना मुश्किल है कि शादी स्थगित होने के पीछे सिर्फ उनकी पारिवारिक परिस्थिति जिम्मेदार है या वायरल चैट्स का कोई संबंध है। 

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 25 November 2025, 2:39 PM IST