

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 69वें मैच में जीत हासिल की। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पंजाब किंग्स की जीत, मुंबई इंडियंस की हार (सोर्स- इंटरनेट)
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कल यानी सोमवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला था, जिसमें पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियस को 7 विकेटों से हराया और जीत अपने नाम हासिल की। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का यह 69वां मैच था, जिसमें पंजाब किंग्स जीत गई।
पॉइंट्स टेबल के टॉप- 2 पंजाब किंग्स
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब किंग्स ने मौजूदा सीजन में पॉइंट्स टेबल के टॉप- 2 में जगह बना ली है। फिलहाल, टीम 19 अंक के साथ टेबल के टॉप पर है। बता दें कि पंजाब अब 29 मई को क्वालिफायर- 1 का मैच खेलेगी। वहीं दूसरी ओर, इस हार के बाद मुंबई को 30 मई को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा।
मुंबई इंडियंस ने 184 रन बनाए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए और पंजाब को 185 का लक्ष्य दिया। वहीं, जब पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी का समय आया तो उन्होंने 185 रन का टारगेट 18.3 ओवर में ही पूरा कर दिया और इस दौरान उनकी केवल 3 विकेट गई।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए इतने रन
बता दें कि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और 16 बॉल पर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं जोश इंग्लिस ने 73 रन और प्रियांश आर्या ने 62 रन बनाए। दोनों ने शतकीय साझेदारी की। मिचेल सैंटनर ने दो विकेट झटके। एक विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 39 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। शेष बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके। पंजाब के अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन और विजयकुमार वैशाख को 2-2 विकेट मिले।
मुंबई का ऐसा रहा है मैच में प्रदर्शन
टॉस गंवाकर बैटिंग करने गई मुंबई टीम ने ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दिया, जिसके चलते फैंस भी दुखी हो गए। इस मैच में रयान रिकेलटन और रोहित शर्मा ने पार्टनरशिप की और पहले विकेट में 45 रन बनाए। रिकलटन ने 21 गेंदों में पांच चौको के जरिए 24 रन बनाए और वहीं रोहित ने 21 गेंदों में दो चौके और एक सिक्स से 24 रन बनाए। विल जैक्स ने 8 गेंदों में 17 रनों को योगदान दिया।