कर्मण्येवाधिकारस्ते…ईशान किशन का कमबैक कनेक्शन! गीता ने नामुमकिन को किया मुमकिन, जानिए पूरी कहानी

ईशान किशन ने 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में वापसी कर दी है। पिछले दो सालों की चुनौतियों और आलोचनाओं के बाद, किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके अपनी जगह बनाई। उनका अनुभव और मानसिक मजबूती टीम के लिए बड़ी ताकत साबित होगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 December 2025, 11:32 AM IST

New Delhi: ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। लंबे समय तक सिलेक्शन चर्चाओं से दूर रहने वाले किशन का भारतीय जर्सी में दिखना लगभग नामुमकिन लग रहा था। जिन्हें कभी भारत की अगली पीढ़ी का जोशीला चेहरा माना जाता था, वे टीम के अगले सेटअप में लगभग गायब थे। लेकिन 27 साल के किशन ने खुद को साबित कर दिखाया।

मानसिक मजबूती और समझदारी

आलोचनाओं और मीडिया की चकाचौंध के बावजूद किशन ने संयम और जिम्मेदारी चुनी। उनके स्वभाव, मानसिक थकान और प्रतिभा पर सवाल उठाए गए, लेकिन उन्होंने खुद को सुधारने का काम चुपचाप किया। उनकी वापसी किसी शानदार शॉट या हाइलाइट रील से तय नहीं हुई, बल्कि अनुशासन, आत्म-मंथन और लगातार मेहनत से बनी। यह साबित करता है कि हर वापसी धमाकेदार नहीं, लेकिन सार्थक होनी चाहिए।

भगवद गीता से मिली मानसिक स्पष्टता

किशन के मेंटर सौरभ पांडे के अनुसार, यह बदलाव तब शुरू हुआ जब उनकी मां ने उन्हें मानसिक स्पष्टता के लिए भगवद गीता पढ़ने की सलाह दी। किशन ने अपनी किट बैग में गीता की छोटी कॉपी रखी और कठिन समय में उसे पढ़कर खुद को स्थिर किया। इस अभ्यास ने उनके शॉट सिलेक्शन, भावनात्मक समझ और क्रीज़ पर शांत रहने की क्षमता को सुधारने में मदद की।

यह भी पढ़ें- U19 Asia Cup में भी दिखेगा ट्रॉफी विवाद? भारत-PAK फाइनल में मोहसिन नकवी की एंट्री ने बढ़ाई चर्चा

पिछले दो सालों की चुनौतियां

किशन नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I के बाद टीम में नहीं खेले। साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान मानसिक थकान का हवाला देते हुए उन्होंने घर वापसी की। आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, और 2024 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनका नाम नहीं था। मोटरसाइकिल दुर्घटना के कारण इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उनका चयन भी बाधित हुआ।

ईशान किशन 2.0 और घरेलू परफॉर्मेंस

किशन ने घरेलू क्रिकेट को मौके के तौर पर लिया। टर्निंग पॉइंट 2025 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी रही, जिसमें उन्होंने 10 मैचों में 517 रन बनाए और झारखंड को खिताब दिलाया। उनका औसत 57.44 और स्ट्राइक रेट 197.32 था। यह प्रदर्शन न केवल फॉर्म बल्कि जिम्मेदारी का भी सबूत था।

यह भी पढ़ें- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने फिर तोड़ा ‘बैजबॉल’ का घमंड, एशेज सीरीज जीतकर रचा इतिहास

T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम

भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर) शामिल हैं।

टूर्नामेंट का समय और मेज़बानी

T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 20 मार्च तक भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में खेला जाएगा। किशन की वापसी टीम के लिए न सिर्फ बल्लेबाजी में बल बढ़ाएगी, बल्कि अनुभव और नेतृत्व क्षमता भी जोड़ती है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 December 2025, 11:32 AM IST