हिंदी
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कैमरून ग्रीन के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आखिरकार कोलकाता ने 25.20 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया।
कैमरन ग्रीन (Img: Internet)
Abu Dhabi: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कैमरून ग्रीन पर काफी टीमों में दिलचस्पी दिखाई। ऑक्शन में पहले राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत देखने मिली, लेकिन बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने बीच में एंट्री मारकर इस बोली को और भी दिलचस्प बना दिया। हालांकि, आखिरी में कोलकाता ने 25.20 करोड़ में कैमरून ग्रीन को खरीद लिया।
आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कैमरून ग्रीन का नाम पुकारते ही रोमांच शुरू हो गया। शुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी बोली लगी। थोड़ी ही देर बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस दौड़ में एंट्री मारी, जिससे नीलामी और अधिक दिलचस्प हो गई। KKR और CSK के बीच लंबी बोली की जंग चलती रही, लेकिन अंततः शाहरुख खान की टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया।
कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें केकेआर ने 25.20 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। #CameronGreen #IPL2026Auction #IPL2026 #KKR @KKRiders pic.twitter.com/kEcaCPVhTI
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 16, 2025
कैमरून ग्रीन ने 2022 से अब तक 21 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.56 की औसत और 160.30 के स्ट्राइक रेट से 521 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 42 चौके और 31 छक्के आए हैं, साथ ही 6 अर्धशतक भी उन्होंने बनाए हैं। गेंदबाजी में भी ग्रीन उपयोगी साबित हुए हैं, 23.25 की औसत और 8.90 की इकॉनमी रेट से उन्होंने 12 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 35 रन देकर 3 विकेट है।
ग्रीन ने अब तक IPL में दो सीज़न खेले हैं। 2023 में मुंबई इंडियंस और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 29 मैचों की 28 पारियों में कुल 707 रन बनाए। उनका औसत 41.6 और स्ट्राइक रेट 153.7 रहा। इस दौरान उन्होंने 62 चौके और 32 छक्के लगाए, साथ ही एक शतक और दो अर्धशतक भी बनाए। हालांकि IPL में उन्होंने अभी तक गेंदबाजी नहीं की है।
कुल मिलाकर कैमरून ग्रीन ने 63 T20 मैचों में 33.35 की औसत और 151.07 के स्ट्राइक रेट से 1334 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 111 चौके और 63 छक्के लगाए, और उनके नाम एक शतक और आठ अर्धशतक दर्ज हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 34.42 की औसत और 9.05 के इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए हैं, जो उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनाता है।