IPL 2025: प्लेऑफ की जंग शुरू, फाइनल के लिए होगा जबरदस्त मुकाबला

इस बार के सीजन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन अंततः चार टीमें पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस में कायम रही हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 28 May 2025, 4:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लीग मुकाबलों का रोमांच अब समाप्त हो चुका है और क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब प्लेऑफ के हाई-वोल्टेज मुकाबलों पर टिकी हुई हैं। इस बार के सीजन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन अंततः चार टीमें – पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस – प्लेऑफ की रेस में कायम रही हैं। अब ये टीमें खिताब के लिए जोरदार टक्कर देने के लिए तैयार हैं।

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore (Source-Internet)

पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (सोर्स-इंटरनेट)

पंजाब किंग्स और आरसीबी ने किया टॉप पर कब्जा

लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स ने 19 अंकों और 0.372 के नेट रन रेट के साथ अंकतालिका में पहला स्थान हासिल किया। टीम ने 14 में से 9 मुकाबले जीते, 4 में हार का सामना किया जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 19 अंक जुटाए लेकिन कम नेट रन रेट के कारण उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

इन दोनों टीमों ने पूरे सीजन में अपनी संतुलित टीम संयोजन, आक्रामक बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी से विरोधियों को कड़ी चुनौती दी है। अब क्वालिफायर-1 में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, जहां जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी।

Indian Premier League 2025 (Source-Internet)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (सोर्स-इंटरनेट)

गुजरात और मुंबई में होगा एलिमिनेटर का महासंग्राम

तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस अब 30 मई को एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। यह मुकाबला ‘करो या मरो’ वाला होगा क्योंकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। गुजरात ने पूरे सीजन में स्थिरता का प्रदर्शन किया और 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं, मुंबई इंडियंस ने 16 अंकों और जबरदस्त 1.142 के नेट रन रेट के दम पर चौथे स्थान पर जगह बनाई।

मुंबई इंडियंस की मजबूत बैटिंग लाइन-अप और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी इस मैच में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। वहीं गुजरात टाइटंस का संतुलित प्रदर्शन उन्हें खतरनाक प्रतिद्वंदी बनाता है।

प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल

क्वालिफायर-1 (29 मई, मुल्लांपुर): पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

एलिमिनेटर (30 मई, मुल्लांपुर): मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस

क्वालिफायर-2 (1 जून, अहमदाबाद): क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता

फाइनल (3 जून, अहमदाबाद): क्वालिफायर-1 की विजेता बनाम क्वालिफायर-2 की विजेता

कौन बनेगा IPL 2025 का चैंपियन?

अब जब चारों टीमों के पास खिताब जीतने का बराबरी का मौका है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम दबाव में संयम बनाए रखती है और ट्रॉफी अपने नाम करती है। पंजाब और आरसीबी के पास दो मौके होंगे फाइनल में पहुंचने के, वहीं मुंबई और गुजरात को हर मुकाबला जीतकर ही ट्रॉफी तक पहुंचना होगा।

Location : 

Published :