

आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और आज का दिन न केवल टूर्नामेंट की दृष्टि से अहम है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
आईपीएल ऑरेंज और पर्पल कैप
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और आज का दिन न केवल टूर्नामेंट की दृष्टि से अहम है, बल्कि व्यक्तिगत उपलब्धियों की होड़ में भी निर्णायक साबित हो सकता है। आज 30 मई को आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा, जहां जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इसी के साथ, आज के मैच में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी अपने चरम पर होगी।
ऑरेंज कैप की रेस
आईपीएल के हर सीजन की तरह इस बार भी ऑरेंज कैप को लेकर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। वर्तमान में गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन 679 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके ठीक पीछे उनके ही टीम साथी शुभमन गिल 649 रन और मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 640 रन बनाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के पास आज का मैच निर्णायक साबित हो सकता है।
विशेष बात यह है कि इन तीनों खिलाड़ियों की टीमें आज आमने-सामने हैं, और मैच हारने वाली टीम के खिलाड़ी इस रेस से बाहर हो सकते हैं। अगर सुदर्शन आज अच्छी पारी खेलते हैं और उनकी टीम जीत दर्ज करती है, तो वह क्वालिफायर-2 में भी खेलेंगे, जिससे उनके पास ऑरेंज कैप पर अपनी पकड़ मजबूत करने का एक और मौका रहेगा।
दूसरी ओर, विराट कोहली 614 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं और उनकी टीम एक और मैच खेलेगी। लेकिन वे सुदर्शन से 65 रन पीछे हैं, इसलिए उन्हें कैप जीतने के लिए असाधारण पारी खेलनी होगी।
पर्पल कैप की दौड़
आईपीएल 2025 की पर्पल कैप की लड़ाई भी बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। नूर अहमद 24 विकेट लेकर इस समय सबसे आगे हैं, लेकिन उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में मुंबई और गुजरात के कई गेंदबाजों के पास उन्हें पछाड़ने का सुनहरा अवसर है।
मुंबई के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 23 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। यदि वे आज दो या उससे अधिक विकेट हासिल करते हैं, तो वे नूर अहमद से आगे निकल सकते हैं। वहीं, ट्रेंट बोल्ट (19 विकेट), जसप्रीत बुमराह (17 विकेट) और आर साई किशोर (17 विकेट) भी इस रेस में बने हुए हैं।
तीसरे स्थान पर मौजूद जोश हेजलवुड 21 विकेटों के साथ अभी दौड़ में हैं, लेकिन उनका केवल एक ही मुकाबला बचा है, जिससे उनकी संभावनाएं सीमित हो जाती हैं।
आज का मुकाबला
आज का एलिमिनेटर मुकाबला सिर्फ टीमों के क्वालिफिकेशन की लड़ाई नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और सम्मान की भी लड़ाई है। जो खिलाड़ी आज अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाएगा, वह न सिर्फ टूर्नामेंट में आगे बढ़ेगा, बल्कि ऑरेंज या पर्पल कैप जैसे सम्मानित खिताब के और करीब पहुंच जाएगा।
फैसला आज होगा
आईपीएल 2025 के इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर देशभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हुई हैं।